दोस्तों आपने आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों का काफी ज्यादा नाम सुना होगा जो की अपने बेहतरीन फीचर्स और लंबी रेंज के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है लेकिन अब मार्केट में MG M9 Car आ गई है जो की एक इलेक्ट्रिक कार है जिसमें आपको कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ काफी लंबी रेंज भी देखने को मिल जाएगी।
साथ ही कंपनी ने इस कार की कीमत को भी काफी कम रखा है तो अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक कार काफी बेहतरीन साबित हो सकती है चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
MG M9 Car Specification:-
MG M9 Car | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 90 kWh |
Charging Time | 11.5 liters |
Max Power | 245 PS |
Max Torque | 350 Nm |
Seat Height | 1800 mm |
Range | 548 km |
Top Speed | 180 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹69.90 Lakh |
Price (On-Road) | ₹73,46,720 |
Down Payment | ₹7,35,000 |
MG M9 Car के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको MG M9 Car में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं तो जैसे कि आपको पता है कि इलेक्ट्रिक कार अपने यूनीक फीचर्स के ही चलते लोगों में काफी पसंद की जाती है इसी को देखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में भी हमें कई यूनीक फीचर्स प्रदान किये है जैसे की 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम और हाई-स्ट्रेंथ स्टील बॉडी, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 13 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हीटिंग, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे।

MG M9 Car की बैटरी और रेंज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है MG M9 Car में मिलने वाली पावरफुल बैटरी और रेंज की, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में हमें काफी पावरफुल सी 90 kWh की एडवांस NMC बैटरी प्रदान की है जो की 245 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज हो जाने पर 548 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम रहती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
यूनिक परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली MG M9 Car के फीचर्स और बैटरी के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 69.90 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदने चाहते हैं तो उसके लिए आपको 7,35,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 1,67,056 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अरे भाई ! सिंगल चार्ज में 622 km की रेंज और 60 kWh की LFP बैटरी दे रही है Tesla Model Y Electric Car
- खास गरीबो के लिए आ गई मात्र ₹4,348 में 115.45 CC का इंजन, 70 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj CT 110 Bike
- अब सिर्फ ₹5,615 देकर ले आये 124.58 CC का इंजन, 60 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar N125 Bike को
- मार्केट में मची खलबली क्योंकि अब सिर्फ ₹1,39,998 में ला सकते है 1254 CC का इंजन, 21 kmpl का माइलेज देने वाली BMW R 1250 RT Bike को