MG ZS EV: आज के दौर में इलेक्ट्रिक गाडियों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है और इसी को देखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV के बारे में बताने वाले हैं जो सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखाई देती हैंI MG ZS EV में आपको बहुत से गजब के शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिससे यह कार ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। अगर आप भी कार खरीदना चाहते हैं तो यह कार आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।
MG ZS EV को ग्राहकों द्वारा बहुत ही पंसद किया जाता है ईसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिल जाते हैं इस गाड़ी को 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज करने में 60 मिनट का समय लगता है जो सिंगल चार्ज में 461 km तक की रेंज देती है। आइये MG ZS EV के बारे में हम डिटेल्स से जानते हैं।
MG ZS EV Features
MG ZS EV में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि आपको इसमें 360 – डिग्री पार्किंग कैमरा और रियर ड्राइव असिस्ट फीचर देखने को मिल जाते हैं। इसके आलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं। हालांकि, जैसे आपको Astor में डैशबोर्ड माउंटेड रॉबोट असिस्टैंड मिलता था वो यहां ZS EV में नहीं मिलता।
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें अपडेटेड i-Smart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ब्लूटूथ की, हिल डीसेंट कंट्रोल, TPMS, ESC और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टेड फीचर्स के तौर पर आपको 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स शामिल किये गए हैं।
MG ZS EV Range & Battery
इसमें आपको 50.3 kWh का बैटरी पैक मिल जाता है जो कि टाइप २ प्लस CCS चार्जर कनेक्शन के साथ आता है। इसमें 7.4 kW के चार्जर से चार्ज करने पर इस गाड़ी को 0 से 100 पर्सेंट चार्ज होने में करीब 9 घंटे का वक्त लगता है और अगर आप इसे 50 KW CCS चार्जर के चार्ज करते हैं जो 0 से लेकर 80 पर्सेंट यह सिर्फ 60 मिनट में चार्ज हो जाती है। आपको बता दने कि यह बैटरी कम्पनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर ये 461 km तक की रेंज देती है।
MG ZS EV Price
MG ZS EV को दो वेरिएंट्स Excite और Exclusive में लॉन्च किया गया है। बता दें कि Excite वेरिएंट की कीमत 21.99 रुपये है जबकि Exclusive वेरिएंट कि कीमत 25.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। पहले ZS EV की कीमत 21.49 लाख से 25.18 लाख रुपये रखी गई थी।
यहाँ भी पढ़ें-
- BMW M340i का भांडा फोड़ने के लिए आ गई Skoda Octavia facelift कार, जाने इसकी कीमत फीचर्स सारी डिटेल्स
- Kia ने बढ़ा दी चुपके से Carens MPV की कीमत, जाने क्या है इसकी नयी कीमत और फीचर्स
- मारुती सुजुकी लेकर आई है Brezza का Urbano Edition, अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल, जाने क्या होगी इसकी कीमत
- भारतीय मार्किट में लॉन्च हो गई Mercedes EQA 250+ इलेक्ट्रिक SUV, दुनिया की सबसे बेहतरीन कार, जाने कीमत