Nissan X Trail: दोस्तों यदि आप कार खरीदना का प्लान कर रहे हैं और आप कन्फुज हैं सबसे बेहतरीन कार कौन सी है तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है। लेकिन आपको एक शानदार कार खरीदने के लिए कुछ इंतज़ार करना होगा क्यूंकि Nissan X Trail बहुत ही जल्द मार्केट में लांच होने वाली है। Nissan X Trail में आपको कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह प्रीमियम फीचर्स से लेस रहने वाली SUV को प्रीमियम सेगमेंट में ही लांच किया जाना है जिसकी डिटेल्स अब पूरी तरह सामने आ चुकी है।
ऑटोमोबाइल निर्माता निशान कंपनी अपनी एक और शानदार कार लॉन्च करने जा रही है और इस फोर व्हीलर कार का नाम Nissan X Trail है। आपको बता दें कि यह कार चोथी जनरेशन का मॉडल होगा जो ग्राहकों को बहुत ही पंसद किया जा रहा है। फीचर्स के साथ साथ आपको इसमें दमदार इंजन और माइलेज भी देखने को मिलने वाला है। आइये Nissan X Trail के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Nissan X Trail बेहतरीन इंटीरियर फीचर्स
Nissan X Trail के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस कार को और भी एडवांस बनाते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको एक पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलनी वाला है, साथ ही इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री व्यू, मल्टीपल कैमरा, 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल मिलने वाला है।
सेफ्टी के लिए इसमें आपको 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मूविंग ऑब्जेक्ट डिटेक्शन डिवाइस और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसी फीचर्स मिलेंगे।
Nissan X Trail इंजन पॉवरट्रेन
Nissan X Trail कार के इंजन की बात करें तो इस में 1995 cc का 4 सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह दमदार इंजन 142 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 200 Nm का maximum torque उत्पन्न करने में सक्षम है। कार में एक्स-ट्रॉनिक CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने वाला है जो की बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाला है। अगर हम इसके माइलेज की बात करें तो इस कार में 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलेगी। इस कार का 2WD वर्जन मात्र 9.6 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है। आपको बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 200 kmph तक जा सकती है।
कीमत/रंग /लांच डेट
Nissan X Trail की कीमत 1 लाख रूपए की एडवांस पेमेंट कर बुक कर सकते है। इसकी कीमतें 40 लाख रूपए एक्स शोरूम से रहने वाला है जिसे 1 अगस्त को लांच किया जा सकता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में Nissan डीलरशिप अब इस SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। इस कार में आपको 3 मोनोटोन रंग – पर्ल व्हाइट, डायमंड ब्लैक और शैम्पेन सिल्वर रहने वाला है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Honda की बोलती बंद करने आ रहा है TVS का नया CNG स्कूटर, फीचर्स को देखकर मार्केट में मचा सोर
- बाप रे ! अब मात्र 3,556 रुपये में Honda Activa 5G स्कूटी को ले जा सकते हैं घर, फाडू लुक और धधकते फीचर्स के साथ जानिए EMI प्लान
- ऐसी क्या बात है इसके अंदर जो पूरी दुनिया में धूम मचा रही है Bajaj Blade Electric Scooter जानिए कीमत और फीचर्स