Renault Austral: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर पेट्रोल डीजल के साथ में हाइब्रिड गाड़ियों की डिमांड भी काफी तेजी के साथ में देखने को मिल रही है। इसी बीच ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिक्कत कंपनी रेनॉल्ट अपनी हॉस्टल को हाइब्रिड वेरिएंट के साथ में भारत में लॉन्च करने की ऑस्ट्रल कर रही है। भारतीय मार्केट में आपको बहुत ही जल्द दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault अपने नहीं बेमिसाल कार Renault Austral Hybrid को पेश कर सकती हैं।
कंपनी की तरफ से अभी तक इस गाड़ी की कीमत और लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। हाल फ़िलहाल में पता चला है की कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है और बहुत जल्द मार्केट में उतारने वाली है। इस कार में आपको पेट्रोल इंजन और बैटरी दोनों का कॉम्बो मिलने वाला हैं आइये इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
पॉवरफुल सेटअप के साथ
Renault Austral Hybrid में आपको 1.3-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है और यह इंजन एक 400V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2kWh बैटरी से जोड़ा जाएगा जो इस कार को एक हाइब्रिड कार बनाएगा। Renault Austral Hybrid के सेटअप के द्वारा कार को 200bhp की पावर मिलने वाली हैं जो की इसे काफी पॉवरफुल बनाता हैं। इस इंजन के साथ में यह हाइब्रिड गाड़ी माइलेज क्षमता में भी सबसे बेहतरीन होने वाली है।
1000km तक की रेंज
ग्रैंड विटारा कार ही इसी तरह के सेटअप पर चलती हैं और उसमे आपको 1200Km का माइलेज मिल जाता है। बता दें की अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी रेंज का अभी कोई खुलासा नही किया गया है लेकिन उम्मीद कि जा रही है Renault Austral Hybridआपको 1000+ km का माइलेज मिल सकता हैं।
इंटीरियर में 3 स्क्रीन
Renault Austral Hybrid के इंटीरियर में आपको 12-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन मिलने वाला हैं और तीसरा स्क्रीन 9.3-इंच हेड-अप डिस्प्ले रहेगा मतलब यहाँ 3 स्क्रीन मिलने वाली हैं। इसके साथ ही आपको इसमें काफी शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं जो इस कार को और भी ज्यादा एक्टिव बनाते हैं।
इतनी हो सकती हैं कीमत
Renault Austral Hybrid की कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से तो कोई खुलासा नही किया गया है लेकिन भारतीय बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। Renault Austral Hybrid का मुकाबला टाटा हैरियर और XUV700 जैसे कारो से होने वाला है।
यहाँ भी पढ़ें-
- 7 सीटर में Ertiga का एक ही तोड़ हैं Toyota Hycross, एक महीने के अंदर ही बिकी हजारो यूनिट, यहाँ देखें सारी डिटेल्स
- Ford Mustang कार में आपको मिलते है हिला देने वाले फीचर्स, इसकी उड़ा देगी आपके होश
- Mahindra Scorpio ने चोटी पर गाड़ा झंडा, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ 1 SUV बरक़रार जाने फीचर्स
- Offer! Offer! Offer! मात्र 75000 रुपये में घर ले जाएँ 5 सीटर Tata Nexon EV कार