दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई कार को खरीदने के बारे में सोच रही है लेकिन गाडियों के बारे में जानकारी न होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा है की कौन सी कार को खरीदना जाए जो कि हमारे लिए बेहतर बन सके तो आप Skoda Kodiaq Car को खरीद सकते हैं।
जिसमें आपको काफी पावरफुल सा इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे तो अगर आप भी इस बेहतरीन सी कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Skoda Kodiaq Car Specification:-
Skoda Kodiaq Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1984 cc |
Fuel Tank Capacity | 62 liters |
Max Power | 201 bhp |
Max Torque | 320 Nm |
Seat Height | 1679 mm |
Mileage | 14.86 kmpl |
Top Speed | 210 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹46.89 Lakh |
Price (On-Road) | ₹48.69 Lakh |
Down Payment | ₹5,41,000 |
Skoda Kodiaq Car के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Skoda Kodiaq Car में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं, इस कार में आपको कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की 9 एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेक, 8 इंच टच स्क्रीन, 12 स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड, एर्गोनोमिक सीटें जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को आरामदायक बना देते हैं।

Skoda Kodiaq का इंजन और माइलेज
Skoda Kodiaq Car में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें काफी दमदार सा 1984 cc का 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन प्रदान किया है जो की 190 पीएस की शक्ति और 320 एनएम का टॉर्क को बड़े ही आसानी से उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार 14.86 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉरमेंस देने वाली Skoda Kodiaq Car के फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते है इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 46.89 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको 5,41,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 9.8 % व्याज दर से 4 साल तक हर महीने 1,23,145 रूपए की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- आ गई मार्केट में एक और भौकाली लुक, 548 km की रेंज और 90 kWh की पावरफुल बैटरी देने वाली MG M9 Car
- अरे भाई ! सिंगल चार्ज में 622 km की रेंज और 60 kWh की LFP बैटरी दे रही है Tesla Model Y Electric Car
- खास गरीबो के लिए आ गई मात्र ₹4,348 में 115.45 CC का इंजन, 70 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj CT 110 Bike
- अब सिर्फ ₹5,615 देकर ले आये 124.58 CC का इंजन, 60 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar N125 Bike को