खत्म हुए अब Brezza के दिन, अब Skoda की नयी SUV कार मार्केट में मचाएगी अपना तहलका

Nazim Husain
4 Min Read
Skoda new compact SUV
Rate this post

Skoda new compact SUV: अब एक नई मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि नई स्कोडा कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फॉक्सवैगन ग्रुप के नए इंडिया 2.5 प्लान के तहत आने वाला पहला मॉडल होगा। यदि आप बेस्ट कार तो हम आपको Skoda new compact SUV की सलह देंगे यह आने वाली कार एकदम परफेक्ट है आपके लिए इसमें बहुत से दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत जल्द हमे एक और नया दमदार खिलाड़ी देखने को मिल सकता हैं क्युकी दिग्गज कारनिर्माता कंपनी Skoda अपनी नयी बेमिसाल 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV लांच करने जा रही हैं। आइये Skoda new compact SUV के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।

5 स्टार सेफ्टी के साथ नयी SUV

स्कोडा कोडियाक की नई कार पिछले मॉडल की तुलना में बड़ी होने वाली है. इस कार को स्लीकर लुक दिया गया है. वहीं कंपनी ने कार के पूरे डिजाइन को चेंज नहीं किया है, कार के कुछ एलीमेंट्स को स्कोडा ने मेंटेन किया है। Skoda की नयी कॉम्पैक्ट SUV में आपको 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग देखने कोमिलेगा जिससे यह काफी ज्यादा सेफ SUV बन जाएगी जिसकी बजह से यह कफ ज्यादा फेम्श बन रही है। इस नयी सब-4 मीटर SUV को MQB AO IN प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है।

इंजन पावर

Skoda new compact SUV में मिलने वाले पोएर इंजन की बात करें तो इस Skoda की नयी कॉम्पैक्ट SUV में आपको एक 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की 115bhp की मैक्स पावर और 178Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला हैं। भारत में ये कार 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ कदम रख सकती है, जिससे 240 hp की पावर मिलेगी. साथ ही इस कार में DSG ऑटोमेटिक भी दिया जा सकता है।

Skoda new compact SUV कार में आपको 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा जो इसकी परफॉरमेंस को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।

इतनी हो सकती हैं कीमत

Skoda अपनी इस नयी Skoda new compact SUV को 2025के शुरूवाती में ही लांच कर सकती है। इसकी कीमत की बात करें तो Skoda की कार की कीमत का कोई खुलासा नही हुआ है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होकर 16 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) तक होगी। इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और रेनॉ किगर से होगा।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *