Skoda Octavia facelift: स्कोडा ऑक्टेविया भारत में काफी लंबे समय से चल रही मॉडल नेमप्लेट में से एक है जो आपको आकर्षित करने वाले फीचर्स की गाडियों को लांच करती है। हाल में ही Skoda ने अपनी लोकप्रिय सेडान Octavia का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। यह कार BMW M340i को टक्कर देने के लिए तैयार है। Skoda Octavia facelift आपको बहुत से फीचर्स मिलने वाले हैं।
Skoda Octavia facelift में आपको दमदार इंजन माइलेज भी देखने को मिल जाता है। अगर आप Skoda Octavia facelift कार खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जानकारी होना अवश्य है। आइये Skoda Octavia facelift के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Skoda Octavia facelift Features
Skoda Octavia facelift के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। आपको इसमें एक 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फ़ोन चार्जर, रियर टाइप-सी चार्जिंग जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें ऑक्टेविया फेसलिफ्ट में फेसलिफ्टेड सुपर्ब और कोडियाक की तरह ही एक मिनिमलिस्टिक केबिन मौजूद है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलेगा, छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी। ADAS सड़क हादसों से बचाने में मददगार है। यह कार हाई स्पीड के लिए 2.0 लीटर के जबरदस्त इंजन पावर के साथ मिलेगी।
Skoda Octavia facelift Engine & Mileage
Skoda Octavia facelift को कई पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मार्किट में पेश किया गया है। दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्पों- 1.5-लीटर यूनिट और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इसमें शामिल है। माइलेज की बात करें तो स्कोडा ऑक्टाविया कोम्बी माइलेज 8.8 किमी प्रति लीटर से 13 किमी प्रति लीटर तक है।
Skoda Octavia facelift Price
अगर हम Skoda Octavia facelift की कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी भारतीय मार्केट में इसकी कीमत ₹27.35 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और 36.09 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। बता दें कि यह कीमत BMW M340i से काफी कम है। बता दें की इस कार का मुकाबला Hyundai Tucson facelift से होता है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- Kia ने बढ़ा दी चुपके से Carens MPV की कीमत, जाने क्या है इसकी नयी कीमत और फीचर्स
- मारुती सुजुकी लेकर आई है Brezza का Urbano Edition, अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल, जाने क्या होगी इसकी कीमत
- भारतीय मार्किट में लॉन्च हो गई Mercedes EQA 250+ इलेक्ट्रिक SUV, दुनिया की सबसे बेहतरीन कार, जाने कीमत
- 10 लाख से भी कम कीमत में अगर चाहिए कार, तो आपके लिए Tata Altroz Racer कार है बेस्ट ऑप्शन, जाने कीमत