दोस्तों आपने आज के समय में इलेक्ट्रिक कारों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो की अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जा रही है तो ऐसे में अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए Tesla Model Y Car काफी बेहतरीन साबित हो सकती है क्योंकि इस कार में आपको कई यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ काफी लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी।
तो अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं या फिर इसके बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बनी रहिए जिसमें हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे।
Tesla Model Y Car Specification:-
Tesla Model Y Car | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 60 kWh |
Charging Time | 5 – 96 hrs |
Max Power | 295 bhp |
Seat Height | 737 mm |
Range | 622 km |
Top Speed | 201 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹59.89 Lakh |
Price (On-Road) | ₹60,48,890 |
Down Payment | ₹6,05,000 |
Tesla Model Y Car के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Tesla Model Y Car मैं मिलने वाली फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की 360 डिग्री कैमरा, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस Android Auto/Apple CarPlay, और एक रियर टचस्क्रीन जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस कार को चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं और सफर को आरामदायक बना देते हैं।

Tesla Model Y की बैटरी और रेंज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद आप हम आपको Tesla Model Y Car की बैटरी और रेंज के बारे में बता देते हैं कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए इसमें हमें पावरफुल सी 60 kWh की LFP लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी प्रदान की है जो की पूरी तरीके से चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह कार 500 से 622 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
यूनीक फीचर्स और पावरफुल बैटरी के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 59.89 लाख रुपयं देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 6,05,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 1,37,549 रूपए की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- खास गरीबो के लिए आ गई मात्र ₹4,348 में 115.45 CC का इंजन, 70 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj CT 110 Bike
- अब सिर्फ ₹5,615 देकर ले आये 124.58 CC का इंजन, 60 kmpl का माइलेज देने वाली Bajaj Pulsar N125 Bike को
- मार्केट में मची खलबली क्योंकि अब सिर्फ ₹1,39,998 में ला सकते है 1254 CC का इंजन, 21 kmpl का माइलेज देने वाली BMW R 1250 RT Bike को
- अब बाइक जितनी कीमत में ले जाये 1490 CC का इंजन, 27.97 Kmpl का माइलेज देने वाली Maruti Grand Vitara Car को