दोस्तों आपने देखा होगा कि आज के समय में दिन-ब-दिन महंगाई बढाती ही जा रही है ऐसे में अगर आप कोई कम कीमत वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज हम आपको इस लेख में Toyota Urban Cruiser Taisor Car के बारे में बताने वाले हैं जिसको आप सिर्फ 88000 रुपए में अपने घर ला सकते हैं।
इसके अलावा टोयोटा कंपनी ने इस कार में हमें काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ लग्जरी जैसे फीचर्स प्रदान किये हैं जो कि इस कार की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं तो अगर आप भी इतने रुपए में इस कार को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Toyota Urban Cruiser Taisor Car Specification:-
Toyota Urban Cruiser Taisor Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 998 cc – 1197 cc |
Fuel Tank Capacity | 37 liters |
Max Power | 76.43 – 98.69 bhp |
Max Torque | 98.5 Nm – 147.6 Nm |
Seat Height | 1550 mm |
Mileage | 20 – 22.8 kmpl |
Top Speed | 175 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹7.76 Lakh |
Price (On-Road) | ₹8,76,187 |
Down Payment | ₹88,000 |
Toyota Urban Cruiser Taisor के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है टोयोटा की इस कार में मिलने वाले फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो टोयोटा कंपनी ने हमें अब तक अपनी सभी गाड़ियों में काफी एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार में भी हमें 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडअप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे और भी कई फीचर्स प्रदान किये हैं जो कि इस कार के सफर को काफी आरामदायक बना देते हैं और ड्राइविंग का एक अलग ही मजा प्रदान करते हैं।

Toyota Urban Cruiser Taisor इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Toyota Urban Cruiser Taisor Car के इंजन और माइलेज की, कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर करने के लिए इसमें हमें दो पेट्रोल इंजन प्रदान किये है जो की 1.2-लीटर और 1.0-लीटर इंजन हैं। इसमें 1.2-लीटर इंजन 88.5 bhp और 113 Nm का टॉर्क पैदा करता है जबकि 1.0-लीटर इंजन 100 bhp और 147 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस कार के माइलेज की बात करी जाए तो यह कार 20 से 22.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
हमने आपको Toyota Urban Cruiser Taisor Car के फीचर्स और इंजन के बारे में बता दिया है अब हम आपको इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान से संबंधित जानकारी के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 7.76 लाख रुपए है। इसके अलावा इसके फाइनेंस प्लान की बात करी जाए तो आप इस कार को सिर्फ ₹80000 के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं, जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 19915 रूपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब ₹87,010 की जगह आपको देने हैं ₹5,180 जिसमे आप ला सकते है 124.8 CC के इंजन, 56.7 kmpl के माइलेज वाली TVS Raider 125 Bike
- खास जवान युवाओं को कंपनी ने दिया ऑफर सिर्फ ₹19,347 में ला सकते है 296 CC के इंजन, 25 kmpl के माइलेज वाली Kawasaki Ninja 300 Bike को
- सिर्फ ₹8,101 में लाये 161 km की रेंज, 90 kmph की स्पीड वाले River Indie Scooter को
- अब 2499 CC के इंजन, 12 kmpl के माइलेज वाले Isuzu D-Max पिकअप को ला सकते है सिर्फ 1,46,000 रूपए में