Vespa 125 Scooter:- दोस्तों आपने देखा होगा कि आज के समय में आपको मार्केट में कई नए-नए तरीके के स्कूटर देखने को मिल जाएंगे, जो कि अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन उनकी कीमत अधिक होने के कारण कम बजट वाले लोग इन स्कूटर को नहीं खरीद पाते हैं। तो खास उन्हीं लोगों के लिए आज हम Vespa 125 Scooter को लेकर आ गए हैं।
जिसको कंपनी ने काफी कम कीमत में लॉन्च किया है ताकि कम बजट वाले लोग भी इस स्कूटर को आसानी से खरीद सकें। इसके अलावा आपको इस स्कूटर में कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स और काफी पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा। तो अगर आप भी कोई स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यह स्कूटर आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकता है, चलिए हम आपको इस स्कूटर की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Vespa 125 Scooter Specification:-
Vespa 125 Scooter | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 124.45 cc |
Fuel Tank Capacity | 7.4 liters |
Max Power | 9.3 bhp @ 7100 rpm |
Max Torque | 10.1 Nm @ 5600 rpm |
Seat Height | 770 mm |
Mileage | 45 kmpl |
Top Speed | 86 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,33,951 |
Price (On-Road) | ₹1,53,550 |
Down Payment | ₹7,677 |
Vespa 125 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस बेहतरीन स्कूटर के फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स के तौर पर कंपनी ने स्कूटर में हमें यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और कीलेस इग्निशन, फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ CBS, एलईडी स्पीडोमीटर, एंटी-थेफ्ट मोटर लॉकिंग जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको Vespa 125 Scooter स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसे चलाने में एक अलग ही मजा प्रदान करते हैं और सफर को आरामदायक बना देते हैं।

Vespa 125 का इंजन और माइलेज
Vespa 125 Scooter के पावरफुल इंजन और माइलेज की बात करी जाए। तो कंपनी ने अपने इस स्कूटर की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल सा 124.45cc का BS6 इंजन प्रदान किया है, जो की 9.3 bhp की पावर और 10.1 Nm के टॉर्क को बहुत ही आसानी से जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस स्कूटर में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर 45 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करता है।
Vespa 125 की कीमत
बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन, माइलेज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Vespa 125 Scooter की कीमत के बारे में बता देते हैं, इस स्कूटर की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 1,33,951 रुपए है। इसके अलावा इस स्कूटर के फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस स्कूटर को 7,677 रुपए के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 5,268 की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अगर बजट है कम और लेना चाहते हैं कार तो अभी घर लाये 1498CC के इंजन, 19.87Km/l का माइलेज देने वाली Volkswagen Taigun Car
- Citroen C5 Aircross Car के 1997 CC वाले दमदार इंजन ने मचा दिया मार्केट में बवाल अब सिर्फ ला सकते हैं ₹4,73,000 में इस बेहतरीन कार को
- गरीबों का मसीहा बनके आ गई Citroen C3 Car जिसमे मिलेगा 1199CC का इंजन, 19.3 kmpl का माइलेज वो भी सिर्फ इतनी सी कीमत में
- गरीबो का आने जाने का सहारा बन कर आ गया 60V की BLDC मोटर और 70 km की रेंज के साथ Odysse E2Go Electric Scooter