Citroen C3 Car:- दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी कार को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो, तो आपके लिए Citroen C3 Car काफी बेहतरीन साबित हो सकती है जिसमें आपको काफी पावरफुल सा इंजन और बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाएगा।
साथ ही कंपनी ने इस कार में हमें कई एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी प्रदान किए हैं जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं तो अगर आप भी इस कार के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Citroen C3 Car Specification:-
Citroen C3 Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1198 cc – 1199 cc |
Fuel Tank Capacity | 30 liters |
Max Power | 80.46 – 108.62 bhp |
Max Torque | 115 Nm – 205 Nm |
Seat Height | 991 mm |
Mileage | 19.3 kmpl |
Top Speed | 159-160 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹6.23 lakh |
Price (On-Road) | ₹7,06,293 |
Down Payment | ₹71,000 |
Citroen C3 के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है इस बेहतरीन कार के फीचर्स की। फीचर्स के तौर पर आपको इस कार में यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 6 एयरबैग, 5 इंच के अलॉय व्हील, रियर पार्किंग कैमरा, और डे/नाइट IRVM जैसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो किसके सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

Citroen C3 का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Citroen C3 Car में मिलने वाले पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज की इस कार में आपको काफी पावरफुल से दो पेट्रोल इंजन और एक सीएनजी इंजन देखने को मिल जाएगा इसमें पेट्रोल इंजन 1.2 लीटर का है, जिसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड और एक टर्बोचार्ज्ड विकल्प मौजूद है। CNG वैरिएंट में भी 1.2 लीटर का इंजन है। इन पावरफुल इंजन के साथ इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार 19.3 kmpl का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Citroen C3 की कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Citroen C3 Car के फीचर्स और इंजन के बारे में जाने के बाद अब बात आती है इस कार की कीमत की, अगर इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 6.23 लाख रुपए है। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 71,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 16052 रुपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- गरीबो का आने जाने का सहारा बन कर आ गया 60V की BLDC मोटर और 70 km की रेंज के साथ Odysse E2Go Electric Scooter
- सिंगल चार्ज में 172Km की रेंज, 105Km/h की स्पीड के साथ आ गई Matter AERA Electric Bike कम बजट वाले ज़रूर देखें
- दुनिया की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक जिसने लुक में किया R15 बाइक का पत्ता साफ़ 129km की रेंज के साथ लाये सिर्फ ₹8,758 में
- अब हर गरीब से गरीब ले सकता है 1498CC के इंजन वाली Volkswagen Virtus Car सिर्फ ₹1,33,000 में