Matter AERA Bike:- दोस्तों अगर आपका भी है कम बजट, और आप देख रहे हैं बाइक को खरीदने का सपना, तो आपका यह सपना अब होगा पूरा क्योंकि अब मार्केट में आ गई है खास कम बजट वाले लोगों के लिए सिंगल चार्ज में 172 किलोमीटर की लंबी रेंज और पावरफुल बैटरी के साथ Matter AERA Electric Bike जिसकी कीमत को कंपनी ने काफी कम रखा है ताकि कम बजट वाले लोग भी इस बाइक को आसानी से खरीद सके।
इसके अलावा आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। तो अगर आप भी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Matter AERA Electric Bike Specification:-
Matter AERA Electric Bike | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 5 kWh |
Battery Charging Time | 6 hrs |
Max Power | 11.5 kW |
Seat Height | 790 mm |
Range | 172 Km |
Top Speed | 105 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,83,308 |
Price (On-Road) | ₹1,95,696 |
Down Payment | ₹9,784 |
Matter AERA के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Matter AERA Electric Bike में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स की इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में हमें यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान की है जैसे की डिजिटल क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स, एकीकृत मोबाइल ऐप, कीलेस एंट्री और स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, पार्क असिस्ट, एक्सिडेंट डिटेक्शन, ऑटो कॉल रिप्लाई जैसे और भी कई बहुत से फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं।

Matter AERA की बैटरी और रेंज
Matter AERA Electric Bike में मिलने वाली पावरफुल बैटरी और रेंज की बात करी जाए तो इस बाइक में आपको काफी पावरफुल सी 11.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 5 kWh की काफी बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी जो की 0 से 100% चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है और एक बार के सिंगल चार्ज में 172 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है और 105 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।
Matter AERA की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Matter AERA Electric Bike की दमदार बैटरी और बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है, इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की। बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत 1,83,308 रुपए है इसके अलावा आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 9,784 रुपए के डाउन पेमेंट में भी अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 6700 की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- दुनिया की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक जिसने लुक में किया R15 बाइक का पत्ता साफ़ 129km की रेंज के साथ लाये सिर्फ ₹8,758 में
- अब हर गरीब से गरीब ले सकता है 1498CC के इंजन वाली Volkswagen Virtus Car सिर्फ ₹1,33,000 में
- कार के शोरूम पर लगी लंबी लाइन क्योंकि अब ला सकते हैं 2,99,016 में 1493CC का दमदार इंजन प्रदान करने वाली Kia Seltos Car
- हर गरीब इंसान को मिलेगी सिर्फ ₹143000 में 1498CC के इंजन और लग्जरी फीचर्स देने वाली Honda City Car