दोस्तों अगर आप भी आज की इस बढ़ाती बेरोजगारी में अपने घर के खर्चे को चलाने के लिए कोई ई-रिक्शा को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिसमें हम आपके लिए Piaggio Ape E City को लेकर आ गए हैं यह एक ऐसा ई रिक्शा है जो आपको काफी कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।
इसके अलावा कंपनी ने इस ई रिक्शा में हमें काफी पावरफुल बैटरी के साथ लंबी रेंज और यूनिक प्रकार के फीचर्स भी प्रदान किये हैं जो कि इसे और भी ज्यादा बेहतरीन बना देते हैं तो अगर आप भी अपनी कमाई के लिए इस ई रिक्शा को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस ई रिक्शा के पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Piaggio Ape E City Specification:-
Piaggio Ape E City | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 4.5 kWh |
Battery Charging Time | 3 Hrs 45 Mins |
Max Power | 7.3 Hp |
Seat Height | 1725 mm |
Range | 110 km |
Top Speed | 45 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2.89 Lakh |
Down Payment | ₹17,910 |
Piaggio Ape E City के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Piaggio Ape E City में मिलने वाले फीचर्स की, फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस ई-रिक्शा को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इसमें हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की जीपीएस, इको मोड, 12 इंच ट्यूबलेस टायर, 163 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, स्वैपेबल बैटरी का विकल्प, एक समर्पित टेलीमैटिक्स ऐप जो नियमित अपडेट देता है जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस ई रिक्शा में देखने को मिल जाएंगे जो की इसे चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं और सफर को आसान बना देते हैं।

Piaggio Ape E City की बैटरी और रेंज
Piaggio Ape E City की बैटरी और रेंज की बात करी जाए तो कंपनी ने इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल 4.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी प्रदान की है जो की 7.3 एचपी की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके अलावा यह पावरफुल बैटरी 3 घंटे 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 110 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले Piaggio Ape E City के फीचर्स और इंजन के बारे में जाने के बाद अब बात आती इस ई रिक्शा की कीमत और फाइनेंस प्लान की, सबसे पहले इसकी कीमत की बात करी जाए तो उसकी शुरुआत एक्स शोरूम की कीमत आपको 2.89 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी वहीं इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस इलेक्ट्रिक ई रिक्शा को सिर्फ ₹29000 के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं। जिसके बाद आपको 10.5% ब्याज दर से 60 महीने तक हर महीने 5588 रुपए की मंथली किस्तों को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- सिर्फ ₹88,000 लेकर चले जाओ शोरूम जिसमे आप ला सकते हैं 1197CC के इंजन, 22kmpl के माइलेज वाली Toyota Urban Cruiser Taisor Car
- अब ₹87,010 की जगह आपको देने हैं ₹5,180 जिसमे आप ला सकते है 124.8 CC के इंजन, 56.7 kmpl के माइलेज वाली TVS Raider 125 Bike
- खास जवान युवाओं को कंपनी ने दिया ऑफर सिर्फ ₹19,347 में ला सकते है 296 CC के इंजन, 25 kmpl के माइलेज वाली Kawasaki Ninja 300 Bike को
- सिर्फ ₹8,101 में लाये 161 km की रेंज, 90 kmph की स्पीड वाले River Indie Scooter को