Cars Offer Discount: अगर आप इस नए साल के मौके पर नई कर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। इस समय आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। नए साल के इस मौके पर बहुत सारी कंपनियां अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स बंपर डिस्काउंट दे रही हैI
दिसंबर का महीना इसलिए खास होता है क्योंकि अक्सर कंपनियां अपने स्टॉक में पड़ी गाड़ियों को तेजी से बेचने और नए मॉडल्स के लिए जगह बनाने के मकसद से ग्राहको को भारी छूट पेश करती है। आइये इस नए साल के Cars Offer Discount ऑफर के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Maruti Wagon R
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका हो सकता है इस समय Maruti Wagon R अपने ग्राहकों को दिसंबर 2024 में बड़े डिस्काउंट्स ऑफर्स दे रही है। इस महीने मारुति की पॉपुलर गाड़ियों पर 77,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। इसके वाल्ट्ज एडिशन पर 35,000 रुपये की मुफ्त किट और मिड-स्पेक VXi और हायर-स्पेक ZXi पेट्रोल वेरिएंट पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर भी मिल रहा है।
इसके साथ ही AMT वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर दिया जा रहा है। इसके मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का नकद लाभ मिल रहा हैइ भारत में Wagon R की एक्स-शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.38 लाख रुपये तक है।
Maruti Swift 2024
अगर हम Maruti Swift पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट के बेस-स्पेक LXi मैनुअल और हाई-स्पेक ZXi और ZXi+ AMT वेरिएंट पर कुल 75,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। स्विफ्ट 2024 के मिड-स्पेक VXi, VXi (O) मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का नकद छूट मिल रहा है। VXi और VXi (O) AMT वेरिएंट पर 5,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफर दिया जा रहा है।
स्विफ्ट 2024 के मिड-स्पेक VXi, VXi (O) मैनुअल और CNG वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का नकद छूट मिल रहा है। बता दें कि Maruti Swift 2024 भारत में 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में मिलती है।
Maruti Brezza
Maruti Brezza के हाई-स्पेक ZXi और ZXi+ AT वेरिएंट पर कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ZXi और ZXi+ इसके ZXi और ZXi+ के मौनुअल वेरिएंट पर कैश दिया जा रहा है। इसके मैनुअल और VXi AT वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं मिल रही है। इसके CNG वेरिएंट पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि ब्रेजा के बेस-स्पेक LXi MT और AT वेरिएंट 18,500 रुपये की किट को 7,500 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। Maruti Brezza भारत में 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये की एक्स शोरुम की कीमत में मिलती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- भारत में लॉन्च हुई Maserati Grecale कार जो पलक झपकते ही देगी 3.8 सेकंड में रफ्तार! जाने फीचर्स और कीमत
- भारतीय मार्केट में जल्द आ रही New MG Gloster facelift नए फीचर्स में सबसे खास, जानिए फीचर्स और इंजन के बारे में
- मारुति की इस कार पर बचा सकते हैं 1.25 लाख रुपये, अब नहीं देना पड़ेगा टैक्स का कोई भी पैसा, जानें पूरी डिटेल्स
- अरे भाई! इतनी कम कीमत में अपने घर ले जाएँ Maruti Wagon R 2024 कार, जबरदस्त माइलेज के साथ जाने फीचर्स