New MG Gloster facelift: भारतीय ग्लोबल सेक्टर के अंदर गाडियों की डिमांड को देखते हुए काफी तेज़ी के साथ नए नए फीचर्स और बेहतरीन इंजन के साथ में शानदार गाड़ियां देखने को मिल रही है। सभी कंपनीयां काफी तेज़ी के साथ में अपने पोर्टफोलियो में वृद्धि कर रही है। इस नई SUV में शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बेहतरीन डिजाइन भी देखने को मिलेगा। भारतीय बाजार में MG Gloster का मुकाबला कई बड़ी कारों से है और उनमें से एक है टोयोटा फॉर्च्यूनर।
इसके आलावा भी New MG Gloster facelift में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। MG Gloster Facelift ने अपने ग्लोबल मार्केट में शानदार पहचान बनाई है और अब भारत में भी इसकी एंट्री होने वाली है। इस फेसलिफ्ट वेरिएंट में नए डिजाइन और अपडेटेड लुक के साथ आपको बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। आइये New MG Gloster facelift के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
New MG Gloster facelift के शानदार फीचर्स
New MG Gloster facelift कार में आपको अट्रेक्टिव फीचर्स मिलते हैंइ इस कार के लेवल 2 ADAS सुइट दिया जायेगा। इस SUV में एडवांस फीचर्स की भरपूर मौजूदगी है जो इसे अन्य SUVs से अलग बनाती है। इसके इंटीरियर्स में आपको कई नए अपग्रेड्स और आधुनिक सुविधाएं देखने को मिलेंगी, जो इस गाड़ी को एक प्रीमियम अनुभव देती हैं। Mg कि यह नई ग्लोस्टर फेस लिफ्ट नहीं अपडेटेड वर्जन के साथ में बेहतर डिजाइन और शानदार रंगों के साथ में देखने को मिल सकती हैं।
इस कार में सेफ्टी के लिए भी बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग शामिल हैं।
New MG Gloster Facelift इंजन और माइलेज
इस कार में आपको 1996 CC वाला दमदार 4-सिलेंडर, 2.0 L ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलने वाला है यह इंजन 4000 rpm पर 212.55 bhp का जबरदस्त पावर जेनरेट करता है और 1500-2400 rpm पर 478.5 Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करता है। MG कंपनी द्वारा इस कार में अत्याधुनिक इंजन उपयोग किया गया है। इस कार को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ जुदा गया है। इस कार का माइलेज 12.04 to 13.92 kmpl का रहने वाला है।
New MG Gloster Facelift की कीमत और लॉन्च डेट
MG Gloster Facelift कार की कीमत की बात करें तो MG कंपनी द्वारा इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू होती है और इसकी टॉप मॉडल कीमत 43.87 लाख रुपये हो सकती है। इस कार को भारतीय मार्केट में Nov 2024 में लॉन्च किया जायेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- भारत में लॉन्च हुई Maserati Grecale कार जो पलक झपकते ही देगी 3.8 सेकंड में रफ्तार! जाने फीचर्स और कीमत
- Mercedes-Benz EQS Maybach कार की भारतीय मार्केट में होने वाली है शानदार एंट्री, फीचर्स देखकर हो जायेंगे हैरान
- MG Windsor EV में मिलेगा खुले आसमान का मजा! कई देशों में दिखा रही अपना जलवा, जाने शानदार फीचर्स और कीमत
- अरे भाई! Force Motors Gurkha को सिर्फ Rs.1.99 Lakh का डाउन पेमेंट करके अपने घर ले जाएँ, जाने EMI प्लान