Best Car Under 15 Lakh:- आज के समय में आपको हर किसी के पास कार देखने को मिल जाएगी तो अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी कार को खरीदना चाहते है तो यह आर्टिकल आपको ये काफी बेहतरीन हो सकता है जिसमे हम आपको टॉप ऐसी कारो के बारे बतायेंगे जो की 15 लाख रूपए के अंदर आती हैं।
इसी के साथ आपको इतनी कीमत में इन कारो में काफी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिल जायेगा। चलिए हम आपको उन कारों के बारे में बता देते हैं जो की आपके लिए 15 लाख रुपए के अंदर लग्जरी जैसे फीचर्स और एक बेहतरीन कर रही है।
Best Car Under 15 Lakh | Engine | Price |
---|---|---|
Mahindra XUV700 Car | 1997CC and 2198CC | ₹14.49 Lakh |
Tata Harrier Car | 1956 CC | ₹15 Lakh |
Mahindra Thar Roxx | 2184 CC and 1997 CC | ₹12.99 Lakh |
Mahindra XUV700 Car
दोस्तों आपने आज के समय महिंद्रा की गाड़ियों की बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि आज के समय मार्केटिंग में काफी ज्यादा बिक रही है। तो अगर आप Best Car Under 15 Lakh की तलाश कर रहे हैं तो महिंद्रा की यह कार आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकती है क्योंकि यह कार आपको 15 लाख रुपए में काफी एडवांस और यूनिट टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान कर रही है। साथ ही इस कार में आपको काफी दमदार से दो इंजन देखने को मिल जाएंगे।

जो 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (1997 सीसी) और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन (2198 सीसी) के है। इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इस कार का डीजल वेरिएंट का माइलेज लगभग 17 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 13 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच है। दमदार परफॉर्मेंस देने वाली महिंद्रा की इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपए है।
Tata Harrier Car
अगर आप Best Car Under 15 Lakh के बारे में जानना चाहते हैं तो टाटा की यह कार आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकती है क्योंकि यह कार आपको 15 लाख रुपए में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स और एक बेहतरीन लुक प्रदान कर रही है। साथ ही इस कार में आपको काफी दमदार सा 1956 सीसी का डीजल इंजन देखने को मिल जाएगा जो की मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इस दमदार इंजन के साथ इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह कार हमें 116.8 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है और 195 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है। टाटा की इस बेहतरीन कार की कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत आपको 15 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी।
Mahindra Thar Roxx
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि महिंद्रा की गाडियों की बढती डिमांड को देखते हुए महिंद्रा ने हाल ही में अपनी महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसको लोग काफी ज्यादा खरीद रहे हैं तो अगर आप Best Car Under 15 Lakh की तलाक कर रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा की थार रॉक्स काफी बेहतरीन हो सकती है, इस कार में आपको काफी पावरफुल दो इंजन देखने को मिल जाएंगे।
जो की 2184 सीसी डीजल इंजन और एक 1997 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं। इसके अलावा इस कार के माइलेज के बात की जाए तो यह कार हमें पेट्रोल मॉडल पर 12.4 किमी/लीटर और डीजल मॉडल पर 15.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है, महिंद्रा की थार रॉक्स की कीमत की बात करें। तो इसकी कीमत आपको 12.99 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी।
यह भी पढ़े :
- बाप रे ! 100 kmph की स्पीड, 24.7cc का इंजन और 66 kmpl का माइलेज के साथ सिर्फ ₹11,000 में Hero Classic 125 Bike को घर लाये
- TVS की बढ़ती डिमांड को देख मार्केट में फिर बवाल मचाने आया 124.8cc के इंजन, 57.27 kmpl के माइलेज के साथ TVS Jupiter 125 DT SXC
- मार्केट में बड़ा तहलका मचाने आ रही है 1498CC के इंजन, 14Kmpl के माइलेज और 160Kmph की टॉप स्पीड के साथ Tata Sierra Car
- Best Bike Under 6 Lakh जाने ऐसी बेहतरीन बाइक जो 30 सेकण्ड में पकड़ लेती है 169 kmph की तेज रफ़्तार को