Nissan ने इस SUV पर दे दिया बहुत बड़ा डिस्काउंट, जल्द से जल्द उठा लें लाभ

Nazim Husain
4 Min Read
Nissan Magnite

Nissan Magnite: निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite पर काफी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है यदि आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए जून का महिना बहुत अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि इस समय जून के महीने में अधिकतर कंपनीयां बम्पर ऑफर चला रही हैं। इसी के चलते  Nissan ने भी अपने बेमिसाब कार Nissan Magnite पर लाखो रूपए का डिस्काउंट दे डाला हैं।

यदि आप इस महीने में Nissan Magnite खरीदते हैं तो आपको लाखो का डिस्काउंट मिलेगा। इस पर एक्सचेंज ऑफर कॉपीराइट डिस्काउंट कैश डिस्काउंट के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे। बता दे की कंपनी इसकी ऑनलाइन बुकिंग पर एडिशनल डिस्काउंट के साथ बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर लोन पर भी ऑफर रही है। आइये Nissan Magnite के बारे में पूरी जानकारी डिटेल्स से जानते हैं।

1.35 लाख का डिस्काउंट

Nissan Magnite पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात की जाए तो बता दने की यह निसान अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी मैग्नाइट (Nissan Magnite) पर 1.35 लाख रुपये का बेनिफिट दे रही है। बता दें कि Nissan Motor India ने हल में ‘वीकेंड कार्निवल’ का ऐलान किया हैं। यह 8 से9 जून और 15 से 16 जून 2024 को रहने वाला हैं। निसान कंपनी ने ‘NMIPL लॉयल्टी प्रोग्राम’ भी जारी किया है जिसके बाद आपको 1,35,100 डिस्काउंट देखने को मिलता रहेगा।

आपको यह ऑफर एक्सचेंज ऑफर, लॉयल्टी ऑफर जैसे और बहुत कुछ मिलकर बना हैं। यह बेनिफिट्स MT XE और AMT XE वैरिएंट पर लागू नहीं रहने वाले हैं।

इंटीरियर के झक्कास फीचर्स

Nissan Magnite में आपको बहुत शानदार फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं वाही इसमें आपको 7 इंच टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, एयर प्‍यूरिफायर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, और हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट के साथ-साथ HBA, ABS, HAS EBD और जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर वेंट्स और आटोमेटिक AC की सुविधा भी दी गयी हैं।

इंजन पावर

बात कि जाए इसके इंजन और पॉवर की तो इसमें आपको दो इंजन आप्शन देखने को मिलेंगे। इसमें आपको एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मिलेगा जो की 72 PS पावर और 96 Nm का टॉर्क बनाता हैं और इसका दूसरा इंजन दूसरा आप्शन 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन हैं जो की 100 PS पावर और 160 Nm टॉर्क बनाता है। यह 20km तक की माइलेज को ऑफर करती है।

इतनी हैं कीमत

Nissan Magnite कार की कीमत की बात करें तो यहएक 5 सीटर एसयूवी कार है जो फ्रंट व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 11.27 लाख रुपये है। बता दें यह मॉडल 999 सीसी ऑप्शन में उपलब्ध है। Nissan Magnite की टक्कर मार्केट में Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Maruti Suzuki Brezza, से होती है।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *