Tata Nexon EV: यदि आप इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में लागे ग्राहकों के लिए अभी काफी अच्छी खबर आयी हैं क्योंकि देश की नंबर 1 कार Tata Nexon EV इस समय काफी ज्यादा सस्ती मिल रही है जून 2024 में टाटा इस पट बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यदि आप कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर हो सकता है।
Tata फ़िलहाल अपनी दमदार इलेक्ट्रिक SUV Tata Nexon EV पार लाखो रुपयों का डिस्काउंट दे रही हैं जिनका फायदा ग्राहक इस महीने उठा सकते हैं। कंपनी की ओर से June 2024 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी पर अधिकतम 95 हजार रुपये के ऑफर दे रही है। आइये Tata Nexon EV के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
1.35 लाख रूपए का फायदा
Tata Nexon EV ने जून 2024 में अपने ग्राहकों को खुश कर दिया है दरसअल Tata Nexon EV पर आपको 1.35 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है बता दें की यह डिस्काउंट MY2023 मॉडल पर दिया जाना हैं। वही 2024 मॉडल में क्रिएटिव और MR वेरिएंट को छोड़ सभी मॉडल पर 85,000 रुपयों का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। यदि आप कहां खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर Tata Nexon EV के बारे में डिटेल से जानकारी जान सकते हैं।
465 km तक की रेंज
टाटा नेक्सॉन ईवी 2024 मॉडल के Empowered + LR और Empowered + LR Dark वेरिएंट्स पर डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। बात करें इसकी रेंज की तो इसमें आपको दो बैटरी पैक वाले वेरिएंट मिल जाते हैं जिसमे मिड रेंज वेरिएंट हैं 30kWh बैटरी पैक लेस वाला जिसके द्वारा आपको 325km की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देखने को मिलती है। वही लॉन्ग रेंज आपको 40.5kWh का बैटरी पैक मिलता हैं।
झक्कास सनरूफ वाला इंटीरियर
टाटा नेक्सन ईवी की बैट्री पैक की बात करें तो इसमें 40.5 kWh हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम आयन बैट्री पैक है वही Tata Nexon EV के इंटीरियर की बात करे तो यहाँ आपको एक 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करता हैं। वही इसमें आपको दूसरा 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलता हैं।
कीमतें
Tata Nexon EV की शुरुआती एक्स शुरुम कीमत 14.50 लाख रुपये से रहती है जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह 19.50 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि यह आपको यह 3 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में मिलेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- दमदार गाड़ी है इसीलिए शोरूम से खटा खट बिक जाती हैं Kia Seltos, आपकी जरूरतों पर कितना खरा उतरती है
- Fortuner को टक्कर देने आ रही है New Mahindra Bolero डैशिंग लुक देखते ही दीवाने हो अजयेंगे
- आज भी SUV सेगमेंट की रानी बनी हुई हैं Scorpio, देश में शहर से लेकर गांव तक समोसो की तरह बिक रही
- Renault Kiger कार को अब अपने बजट में ले जाएं घर, जाने कीमत और माइलेज जिसने मचाया है धमाल